नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको पीएम मोदी द्वारा चलाई जाने वाली विश्वकर्मा योजना के बारे में बता रहे हैं, यह योजना मोदी जी ने अपने 17वें जन्मदिन पर लॉन्च किया । जिसका सुबह आरंभ 17 सितंबर 2023 को हो चुका है, अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक है तो आपको बता देते हैं कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ दस्तावेज और महत्वपूर्ण योग्यता को पूरा करना अनिवार्य है, तो चलिए जानते हैं पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है? इस योजना में आवेदन कैसे करना है?
इस योजना का उद्देश्य श्रमिकों के विकास के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके ।
ऐसे में केंद्रीय क्षेत्र में प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना का आरम्भ 2023 – 2024 में किया गया हैं। यह योजना 5 वर्षो के लिए अर्थात 2027 – 2028 तक लागू रहेगी। इस योजना के अंतर्गत श्रमिक को विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र मिलेगा।
इसके अतिरिक्त श्रमिकों को स्किल ट्रेनिंग, मार्केट लिंकेज सपोर्ट, डिजिटल ट्रांजैक्शन करने पर इंसेंटिव जैसे कई तरह के लाभ भी प्राप्त होंगे।
परम्परागत हुनरमंदों को भाजपा सरकार कर रही है प्रोत्साहित!
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 1, 2023
पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से मोदी सरकार हुनरमंदों पर खर्च करेगी 13 हजार करोड़ रुपए।#PMVishwakarmaYojana pic.twitter.com/B9Zix4enZ1
प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है ?
प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना श्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा संचालित योजना हैं, जो भारत के लघु उद्योगों से जुड़े देश वासियों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं, जिसे भारत का और अधिक विकास होगा। इस योजना का प्रयोग भारत के किसी भी राज्य में रहने वाले निम्न स्तर के लोग कर सकते हैं।
यह योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है जिसे विश्वकर्मा कौशल समान योजना भी कहा जाता है, इस योजना के तहत 13 करोड रुपए का आवंटन किया जा चुका है । इस योजना में आने वाले सभी करो को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड दी जाएगी । यह योजना श्रमिकों के उत्थान के लिए चलाई जा रही हैजिसकी सहायता से वह अपना उद्यम कर सके, जिनका पंजीकरण रजिस्ट्रेशन फ्री है ।
प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य:
प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य निम्न स्तर के कारीगर जिनके पास विभिन्न हुनर होते है परंतु उस हुनर को पुर्ण रुप से सीखने के लिए उपयुक्त धन राशि नहीं होती, उनके पास किसी तरह का प्रमाण पत्र नहीं होता हैं या साधनों के अभाव के कारण वे कोई बेहतर अधिक आय वाला काम नहीं कर पाते हैं।
वे प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत अपने रुचि अनुसार हुनर को सीख सकते हैं। इसका लाभ प्राप्त कर कारीगरो को बड़े उद्योगों में रोजगार पाने का मौका मिल सकता है अथवा वह अपना ख़ुद का व्यापार भी शुरु कर सकते हैं।
प्रधान मंत्री जी ने भारत वासियों को विकास व उज्जवल भविष्य देने के लिए इस योजना का आरंभ करीब 13 हज़ार करोड़ रूपए की लागत से किया हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी:
योजना का नाम | PM Vishwakarma Kaushal Saman Yojana 2023 ( प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना ) |
योजना का शुभारंभ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा |
लेखन का प्रकार | सरकारी योजना |
लेख का नाम | प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना |
योजना का गठन कब हुआ | 17 सितम्बर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शुभारंभ |
इस योजना का लाभार्थी | कारीगरों और शिल्पकारों |
योजना का उद्देश्य क्या है | कारीगरों और शिल्पकारों को लिए आर्थिक सहायता देना |
योजना के लिए आवंटित राशि | 13 हजार करोड़ रुपये |
योजना का लाभ | 15000/-रुपये , फ्री ट्रेनिंग , फ्री टूलकिट , प्रशिक्षण सर्टिफिकेट |
योजना की समय सीमा | 5 वर्षो के लिए अर्थात 2027 – 2028 |
योजना की आधिकारिक वेबसाइट | https://pmvishwakarma.gov.in/ |
प्रशिक्षण हेतु वित्तीय सहायता:
प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना में कारीगर प्रशिक्षण के साथ 3 लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता राशि भी पा सकते हैं।
इस योजना की खास बात यह है कि ये कारीगरों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।
निम्न स्तर के कारीगरों को आर्थिक हानि ना हो इस कारण वश इन प्रशिक्षणों की अवधि 5 से 7 दिनों की रखी गई हैं, जिसे व्यक्ति अपनी इच्छानुसार 15 दिन तक भी बड़ा सकते हैं।
कारीगरों को अपने जीवन निर्वाह में किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए भी इस अवधि के दौरान 500 रूपए प्रतिदिन नकद दिहाड़ी भी दी जाती हैं।
प्रशिक्षण पूर्ण होने पर कारीगर को योग्यता अनुसार एक आईडी कार्ड और प्रमाण पत्र प्राप्त होता हैं, व कारीगर को 15 हज़ार रुपए की राशि भी दी जाती हैं।
जो व्यक्ति अपने कार्यनुसार आवश्यक सामग्री एकत्र करने में खर्च कर सकते हैं। इसे अधिक यदि कारीगर अपना स्वयं लघु उद्योग आरंभ करने के इच्छुक हो तो वह इस योजना के अंतर्गत कुछ राशि ऋण के रुप में ले सकते हैं।
प्रारंभ में वह अपना कार्य आरंभ करने के लिए बिना किसी गवाह के केवल 5 प्रतिशत के ब्याज दर से 1 लाख रुपए तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं जिसका बाकी ब्याज सरकार द्वारा चुकाया जाएगा।
कारीगर को इस राशि का भुगतान 18 महीनों में करना होता हैं। अगर इस राशि की किस्त कारीगर 18 महीनों के समय में लोटा देते हैं और इसके बाद भी उन्हें धन की आवश्यकता होती हैं तो वह सरकार से 2 लाख रूपए तक नकद ऋण और ले सकते हैं।
जिसकी पूर्ण भुगतान अवधि 30 महीनों की होगी और ब्याज दर 5 प्रतिशत ही रहेगी।
इस तरह एक कारीगर को प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना का इस्तेमाल कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए एक आईडी कार्ड, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और आर्थिक सहायता के रूप में कुल 3 लाख रुपए की ऋण राशि उपलब्ध हो जाती हैं।
आवश्यक दस्तावेज़ : पीएम विश्वकर्म योजना में मांगे गए डाक्यूमेंट्स क्या है?
अगर आप पीएम विश्वकर्म योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास यह दस्तावेज होना जरूरी है – आधार कार्ड, पैन कार्ड प्रमाण पत्र- जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक और आपका मोबाइल नंबर होना चाहिए ।
पीएम विश्वकर्म योजना 2023 के लाभ :
- विश्वकर्मा श्रम समान योजना का मुख्य उद्देश्य देश के कारीगरों की वित्तीय सहायता प्रदान कर के कौशल को बढ़ाना है ।
- विश्वकर्मा श्रम योजना को सफल बनाने के लिए तहसील जिला मुख्यालय पर लघु उद्योगों की स्थापना की जा रही है ।
- इस योजना में पंजीकरण करने पर कार्यक्रमों को ट्रेनिंग वित्तीय वित्तीय सहायता दी जाएगी ।
- इस योजना में श्रमिकों को ₹500 दैनिक भत्ता दिया जाएगा । इसके अलावा 5 दिन का कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था है ।
- योजना के तहत ₹15000 का टूल किट प्रोत्साहन दिया जाएगा ।
योजना का लाभ कैसे उठाएं :
- अपने मोबाइल और आधार कार्ड का सत्यापन करे
- योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरे
- प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना की डिजिटल आई डी और प्रमाण पत्र को डाउनलोड करें
- इस योजना के अंतर्गत विभिन घटको के लिए आवेदन करे
- इन दस्तावेजों से प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना का ऑनलाइन सी एस सी आई डी के द्वारा आवेदन संभव हैं।
पीएम विश्वकर्म योजना का लाभ उठाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
- सबसे पहले वह भारत का नागरिक हो ।
- योजना में शामिल 18 ट्रेड है उनमें से किसी एक एक में सम्मिलित हो ।
- इस योजना का लाभ उठाने के उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से काम नहीं होनी चाहिए ।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी एक संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए ।
- लाभार्थी को योजना में शामिल होने के लिए 140 जातियों में से किसी एक से होना अनिवार्य है ।
विश्वकर्म योजना स्किल ट्रेनिंग –
- इस योजना के तहत 18 ट्रेडओ को शामिल किया गया है, यह ट्रेनिंग श्रमिकों को मास्टर ट्रेनरों जरिए दी जाएगी ।
- श्रमिकों को ₹500 प्रतिदिन स्टीफन दिया जाएगा ।
- विश्वकर्मा सर्टिफिकेट,आईडी कार्ड
- साथ ही ₹15000 का टूल किट प्रोत्साहन राशि की जाएगी ।
पीएम विश्वकर्म योजना 18 स्किल ट्रेनिंग क्या है?
- इस योजना में 18 ट्रेड को शामिल किया गया है, इन ट्रेडों की ट्रेनिंग मास्टर ट्रेनर द्वारा दी जाएगी ।
- प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थिओ की सूची इस प्रकार हैं :
- कारपेंटर, नाव बनाने वाला,अस्त्र बनाने वाला, लोहार, ताला बनाने वाला, हथोड़ा और टूलकिट बनाने वाला, सुन्हार, कुम्हार,मूर्ति बनाने वाला, मोची,राजमिस्त्री,डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाला,पारम्परिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाला, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी , मछली का जाल बनाने वाला।
यह निम्न ट्रेड इस प्रकार है :
Wood Based | 1.Carpenter (Suthar) 2.Boat Maker |
Iron/Metal Based/Stone Based | 1.Armourer 2.Blacksmith (Lohar) 3.Hammer and Tool Kit Maker 4.Locksmith 5.Sculptor (Moortikar, stone carver) 6.Stone Breaker |
Gold/Silver Based | 1.Goldsmith (Sunar) |
Clay Based | 1.Potter (Kumhaar) |
Leather Based | Cobbler (Charmakar) Shoesmith/Footwear Artisan |
Architecture/Construction | Mason (Raajmistri) |
Others | Doll & Toy Maker (Traditional) Barber (Naai) Garland Maker (Malakaar) Washerman (Dhobi) Tailor (Darzi) Fishing Net Maker |
पीएम विश्वकर्मा के तहत लाभ मिलेगा 3 लाख का लोन
इस योजना के तहत अगर आप किसी भी प्रकार का कारोबार करने के लिए लोन लेना चाहते है तो आपके पास कोई पारंपरिक स्किल होना चाहिए । पीएम विश्वकर्म योजना के तहत 3 लाख तक का लोन लिया जा सकता है । पहले चरण में बिजनेस स्टार्टअप करने के लिए एक लाख का लोन दिया जाता है इसके बाद अगर बिजनेस का विस्तार करना हो तो 2 लाख तक का लोन मिल जाता है । इस लोन के लिए आपको केवल पांच फ़ीसदी का ब्याज देना होता है ।
इस योजना में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए निर्देश का पालन करें :
- Pm Vishwakarma Yojana Online Apply 2023 इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले पीएम विश्वकर्म योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है पीएम विश्वकर्म योजना की आधिकारिक वेबसाइट यह है – Pmvishwakrma.gov.in
- इसके बाद पीएम विश्वकर्म योजना की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी जो इस तरह दिखती है
- अब आपको होम पेज पर जाना है वहां राइट साइड में => Login ऑप्शन दिखाई देगा जहां आपको =>CSC Login बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद पीएम विश्वकर्म योजना का एक नया पेज खोलकर आएगा जो इस तरह से दिखता है – (Digital Sava Connect)
- अब आप को यहां CSC का यूजर नाम और पासवर्ड लिखना है, और जो captcha code दिया है उसे भर के SIGN IN पर क्लिक करेगे तो इम्पोर्टेन्ट बात यह पर बिना CSC वाले आवदेन नहीं कर सकते है, और यदि आप एक Customer है और आप के पास CSC ID नहीं है तो आप को किसी CSC स्टोर पर जाइये जहाँ आवेदन चल रहा है और वहा से आवेदन कराये
अब CSC लॉगिन करते ही Registration Now ऑप्शन दिखाई देगा अब यह पर आप से पूछा जा रहा है की आप के Family मे कोई गोवेर्मेंट employed है क्या उन की कोई सरकारी नौकरी है, अगर है तो Yes करेगे और नहीं है तो No करेंगे
अब आप से पूछ रहा है क्या आप ने कोई ऐसा ही लोन लिया है Central Government or State government से Self- employment या business development या PMEGP ( प्रधान मंत्री PMEGP ) का लोन चलता है वो तो नहीं लिया है और या PM SvaNidhi या Mudra loan लिया है और वो outstanding है मतलब बाकी है बंद नहीं हुआ है, तो Yes करेंगे या No करेंगे अगर कोई लोन नहीं लिया है तो इस के बाद आप को Countinue पर क्लिक करना है।
- अब आपको या पूछा जा रहा है Please Enter Aadhar Link Mobile No अब आप को अपना वो मोबाइल नंबर ऊपर दिये बॉक्स में लिखना है जो आप के Aadhaar Card से link हो । और अब उस के निचे बॉक्स में 12 digit का मोबाइल नंबर लिखना है, उसके बाद जो captcha दिया है उस कोड को भरना है और फिर declare करना है और Continu पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपके Register Aadhaar Card Mobile Number पर 6 Digit का मोबाइल नंबर आएगा उसको fill कर के Continue पर क्लिक करना है ।
- अब आपको Verify Biometric पर क्लिक करना है, अब आप जिसे ही Verify Biometric पर क्लिक करेगे तो आप को finger biometric device पर finger रखना होगा
- finger रखते ही आप की Personal Details show होने लगेगी अब आप को यह Marital Status का column दिखाई देगा married या unmarried है, फिर जेंडर बातयेगे फिर Category बातयेगे किस Category से आप हो बातयेंगे , इस के बाद आप Divangjan हो की नहीं बातयेंगे फिर आप से पूछा जा रहा है क्या Are you doing business in same State? आप उस ही State में businesses कर रहे हो जहां से अप्लाई कर रहे है, Are you doing business in same district आप उस ही district में businesses कर रहे हो जहां से अप्लाई कर रहे है आदि ये सब जानकारी भर ले ।
अब इसके बाद आप को कांटेक्ट डिटेल्स भरना है जिसे Mobile No, Aadhaar Number, Pan Card Number (Optional है अगर आप के पास पैन कार्ड है भर सकते है, अगर नहीं हो तो छोड़ सकते है ।
अब आप को यह पर अपना Profession/ Trade Details (कारपेंटर, नाई, कुम्हार जो हो वो) भरना है जिस Trade या Categary जिस के लिए आप अप्लाई कर रहे है भरना है। फिर I Here by declare पर right Tick करेंगे फिर जो आप का Business Address उस को चुनेंगे ।
अब इस के बाद आप को आपने Saving Bank Details की जानकारी देना है, Name of Bank, IFSC Code, Name of Branch, Account Number, Confirm Account Number ये सब भर ले, ध्यान दे ये अकाउंट आप के ही नाम का होना चाहिए ।
इसके बाद यह आप से पूछा जा रहा रहा है क्या आप को Credit Support चाहिए मतलब 1 लाख का लोन चाहिए अभी तो ले सकते है या बाद में चहिये तो May Be Later पर क्लिक करे इस के बाद Next करे ।
इसके बाद आप से 5 दिन के Skill Training के बारे में पूछ रहा है, ये skill training – ( Basic – 5 Days ) और Advance – 15 Days का सबको देना ही है इस के बाद ही आप को Certificate और Tool Kit की राशि जो 15000 है मिलेगा ।
इसके बाद Declaration आएगा इसके बाद I agree पर टिक करेगे इसके बाद आप को Sumbit Button पर क्लिक करना है, जिसे ही Submit करते है वैसे है एक बॉक्स आप के सामने आएगा और उस में लिखा होगा Your registration application has been successfully submitted अब आप को फाइनल DONE बटन पर क्लिक करना है।
अब आप का STEP-1 , STEP-2 complete हो गया है अब 3rd STEP है – (Registraton Approved का है) ये STEP Approved होने पर ये आप को – Download Your Pm VISHWAKARMA Certificate, Download Your VISHWAKARMA ID – Card और डाउनलोड करने का ऑपशन देते है।
निष्कर्ष : Conclusion –
आशा है आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा विश्वकर्मा योजना क्या है?, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 में आवेदन कैसे करें? इस लेख में हमने आपको विश्वकर्मा योजना से जुड़ी हुई वो सभी जानकारी बताने का प्रयास किया है जो आप जानना चाहते थे, विश्वकर्मा योजना में अप्लाई करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, पीएम विश्वकर्मा योजना लोन कैसे ले है ? पीएम विश्वकर्मा योजना का क्या लाभ है? पीएम विश्वकर्मा योजना में कितना लोन मिलेगा आदि सभी की जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का ब्याज दर क्या है?
इस योजना के तहत श्रमिकों को काफी कम ब्याज दर पर लोन 5% रखा गया है । फर्स्ट स्टेज में इस योजना के तहत 1 लाख का लोन दिया जाता है, जबकि जबकि सेकंड स्टेज में 2 लाख का लोन मिलता है ।
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना लोन राशि का भुगतान अवधि कितना है?
इस योजना में 3 लाख तक का लोन लिया जा सकता है । फर्स्ट स्टेज में एंटरप्राइज डेवलपमेंट लोन लिया जाता है जो की 1लाख तक दिया जाता है । इस लोन को चुकाने के लिए 18 महीने का टेन्योर रखा गया है ।
पीएम विश्वकर्म योजना 2023 के लिए कहां-कहां आवेदन किया जा सकता है?
या तो आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – pmvishwakarna.govt.in कर रजिस्ट्रेशनकरना है । या तो आप पीएम विश्वकर्म योजना पोर्टल या फिर निकटतम सामान्य सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना मैं ट्रेनिंग के दौरान कितना स्टीफन दिया जाता है?
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में ट्रेनिंग के दौरान हर दिन ₹500 दिया जाता है ।
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में गवर्नमेंट एम्पलाई आवेदन कर सकता है क्या ?
जी नहीं गवर्नमेंट एम्पलाई या उसके परिवार में से कोई भी इस आवेदन के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है ।
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की लास्ट डेट कब है?
इस योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2023 से 24 में की गई थी, इस योजना के लिए 2023-24 से वित्त वर्ष 2027 – 28 तक 13 करोड रुपए का आवंटन किया गया है ।
पीएम विश्वकर्म योजनाऑनलाइन अप्लाई ?
जो कोई इस योजना का लाभ उठाना चाहता है उसे पीएमविश्वकर्माकी ऑफिशल वेबसाइटपर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना है और कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड बैंक अकाउंट नंबर, पासबुक , डोमिसाइल स्किल सर्टिफिकेटआदि की जरूरत पड़ेगी ।
कैसे आप पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं?
इसके लिए आपको अपने मोबाइल और आधार कार्ड का वेरिफिकेशन केवाईसी करना पड़ेगा इसके बाद ही आपको पीएम विश्वकर्मा ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डिजिटल आईडी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है ।
पीएम विश्वकर्मा योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
टेलीफोन नंबर – | 18002677777 , 18002617923 |
ईमेल आईडी – | champions@gov.in |
कांटेक्ट नंबर – | 011-23061574 |
ऑफिशल वेबसाइट – | https://pmvishwakarma.gov.in/ |
यह भी पढ़ें
किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे -Kisan Credit Card KCC Loan Apply